WT PART-1(2)
Html Program कैसे बनाये in Hindi
Html Program बनाने के लिए Requirement
- Simple text editor e.g. Notepad
- Browser
- Computer/Mobile Phone(SmartphonE)
Step 1
सबसे पहले अपने computer में notepad open करे,अगर आप windows computer use में लाते है , तो निचे दिए गए path को follow करे .
- Start–>all programs–>accessories–>notepad
या
- win+r keyboard से दबाये,then notepad लिखकर enter करे.आपके सामने notepad open हो जायगा.
ऐसा करने से आपका notepad open हो जायगा,अगर आपको फिर भी कुछ परेशानी आती है , तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है .
Step 2
आपको निचे दिए गए code type करना है , अपने notepad पर ,अगर आप type नहीं करना चाहते ,तो सीधे यही से copy paste कर सकते है .
? अगर आप simply अपने text editor पर कोई text type करके उस पर tag use करते है , तो वह उस text पर applicable होगा ,means कुछ इस तरह <b>hii<b> bold के लिए , आपको पूरी structure type करने की कोई जरुरत नहीं है.
Step 3
अब आपको यह file save करनी है ,ध्यान दे ,की यहाँ पर आपके file का primary name कुछ भी हो सकता है ,लेकिन उसका secondary name .htm or .html ही होगी , क्योकि यह एक html file है .
? Primary names means file का नाम e.g. hello,today…etc.
? Secondary names means extension,जो file के end में रहती है, इसको आपको किसी भी application में work करते समय set करने की जरुरत नहीं पडती , आप किसी file को save करेंगे , तो वो खुद अपने extension के साथ save हो जायगी. e.g. notepad में .txt , word file में .doc etc.
? example hello.html यहाँ पर hello primary name है , जबकि html secondary name है.
? Notepad में coding करने के बाद extension change करना बहुत जरुरी है , अगर आप ऐसा नहीं करते तो , आपकी file text file होगी , जिसे browser पर नहीं देखा जा सकेगा.
मैने यहाँ पर आपको example रूप में बताने के लिए अपने file का name a रखा है , आप कुछ भी रख सकते है.तो मेरा file save करने के बाद कुछ इस तरह होगा a.htm या फिर a.html.
- file name set करे extension के साथ.
- all files select करे .
- save पर click करे.
? html file के नाम और title different होते है.
Step 4
अब आपने जहा पर अपना file save किया है , उसे double click करे,then आप देखेंगे की आपका file by default set किये गए browser पर open होता है, आपने अपने text में जो भी tag add किया था , उसका effect आपको अपने browser में दिखेगा ,चाहे आपने bold किया था ,या फिर italic.
आप देख सकते है ,मैंने यहाँ पर a.html file बनायीं है ,जिसे double click करते ही output show होने लगता है , means उस tag का effect आपKO BOWGER ME DEKHANE KO MILATA HAI.
मैंने यहाँ पर कोई भी tag use नहीं किया था,simply text use किया था , इस कारण result में ऐसा show कर रहे है.आइये मै आपको image को explain कर देता हु.
- output है , जो हमने body tag के अन्दर use किया था , यहाँ पर हमने कोई भी extra tag use नहीं किया है effect के लिए . इस कारण simply जो हमारा text था वो show हो रहा है , अगर हम कुछ extra tag use करते , तो वो जरुर उस effect में आता.effect show करने वाले tag हम बाद में देखेंगे.
- file name है .
- page title है ,जो हमने title tag के अन्दर mention किया था
Comments
Post a Comment