ATM Pin Generate kaise kare ATM कार्ड से पिन कैसे generate करे इन हिन्दी
ATM Pin Generate kaise kare
Step 1 सबसें पहले आपका जिस बैंक में अकाउंट हो, उस बैंक के एटीएम बूथ पर जाइये।
Step 2 मशीन में कार्ड डाले और अपना पसंदीदा भाषा का चयन कर लीजिये।
step 3 फिर ATM बूथ के स्क्रीन पर आएगा जनरेट पिन ऑप्शन उसको आप चुन लीजिये।
step4 उसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल दें, अगर वहां पर आपकी जन्म तिथि पूछे तो उसे DD/MM/YY फॉर्म में भर दीजिये।
step 5आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आएगा उसको दर्ज कर दीजिये।
step 6 फिर आप अपना एक पासवर्ड जो की यूनिक हो बना लीजिये और इसको कन्फर्म कर लीजिये। इतना करते हीं आपका ATM PIN generate हो जायेगा ।
Comments
Post a Comment