atm कार्ड ब्लॉक कैसे करे । how to block ATM card in hindi
ATM Card Block kaise kare
Step 7 अब जो image me jo टेक्स्ट शो हो रहा उसको टाइप करे । इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है ।
Step 8 आप सभी सक्रिय और अवरुद्ध कार्ड देखेंगे. आपको कार्ड के पहले और आखिरी चार अंक दिखाई देंगे. यहां पर कार्ड के आखिरी चार नंबर टाइप् करे ।
Step 9 अब आपको card holder name type करना है। और इसके बाद card status batana है।
Step 10 इसके बाद आपको reason select karana आप क्यू ब्लॉक कर रहे है रिमार्क देना है।
Step 11 उस कार्ड का चयन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और सबमिट पर क्लिक करें. विवरण सत्यापित करें और पुष्टि करें.
Step 12 अब प्रमाणीकरण मोड के रूप में एसएमएस ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड में से किसी एक को चुनें.
Step 13 अब आपने मोबाइल पर ऊपर जो ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड चुना है उसे डालकर कंफर्म करें..
step 14 आपको टिकट नंबर के साथ एक संदेश दिखाई देगा कि आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है.।
Khoye huve ATM Ko block kaise kare
A भारतीय स्टेट बैंक एसएमएस के माध्यम से ग्राहक को अपना एटीएम ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है.
B एसएमएस से कार्ड ब्लॉक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको एसएमएस करना होगा.
C अपने मोबाइल में BLOCK लिखकर स्पेस दें और फिर स्पेस देकर अपने एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक लिखें.
D फिर इसे 567676 पर भेज दें. आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.
ये step follow करके तुरंत अपना atm ब्लॉक कर दे जिससे आपके atm card के माध्यम से कोई आपके बैंक account से पैसा ना निकाल सके।
Great information
ReplyDelete