A Story of one side heart
लव करना सब के बस की बात नहीं होती | लेकिन अगर सच्चा फ्यार किसी को तो उसकी ज़िन्दगी बन जाती है |
लव के बहुत नाम है पर उसमे सबसे ज्यादा प्रसिद्व है एक तरफा लव one side love story जिसमे एक इंसान किसी दूसरे को बेताह लव करता है | किसी से लव करना गलत बात नहीं पर अधिकार जाताना सायद होता है|
हेलो दोस्तों मेरा नाम krish tripathi है और मई आपको एक लव स्टोरी सुनाने जा रहा हु आपको स्टोरी अच्छा लगे तो जरूर कमेंट बताये
ये कहानी एक गरीब लड़की और एक ऐसे लडके की है जिसके पास पहले तो कुछ नहीं रहता जो एक गरीब परिवार से ही है पर रहता है एक राजा की तरह और अचानक़ ही आमिर बन जाता है | ये दोनों एक ही collage
स्टडी करते है और वही इनकी मुलाकात एक दूसरे से होती है। लड़की का नाम राखी नाम राज |
राज को पहली नजर में राखी से लव हो जाता है और राखी को राज से नफ़रत क्युकी राज को एक राज मालूम नहीं होता की राज जो अचानक आमिर हुवा वो दरअसल राखी के परिवार को बरबाद करके राखी का परिवार राज के बगल वाले गांव में रहता था राखी के चारो तरफ राज की जमींन थी जो राज ने एक ट्रस्ट को बेच दी जिससे राखी को आने जाने के लिए जो रोड मिला था वो भी ट्रस्ट में चली गई और राखी को अपने घर से हाथ धोना पड़ा पर इसकी जानकारी राज को नहीं थी |
जब राखी को इस बात की जानकारी हुई तो वो गुसे से पागल सी हो गई पर कुछ देर में उसका गुस्सा शांत हो गया और वो राज से अपने बर्बादी का बदला लेने के लिए सोची वो राज और उसके परिवार बरबाद कर देने को सोची और एक प्लान बनाया |
वो राज को भी बर्बाद करना चाहती थी राखी की बहुत सारी यादे जो राज ने समाल के अपने पास रखा था वो राखी नही जानती थी राखी के दिल मे सिर्फ बदले की आग थी वो राज के घर जाती है और राज से अपने प्यार का इजाहार करती है लेकिन उसके बाद वहा जो होता है उसको देख के राखी की आखै खुलो रह जाति है क्या था वो चीज
Comments
Post a Comment