A Story of one side heart लव करना सब के बस की बात नहीं होती | लेकिन अगर सच्चा फ्यार किसी को तो उसकी ज़िन्दगी बन जाती है | लव के बहुत नाम है पर उसमे सबसे ज्यादा प्रसिद्व है एक तरफा लव one side love story जिसमे एक इंसान किसी दूसरे को बेताह लव करता है | किसी से लव करना गलत बात नहीं पर अधिकार जाताना सायद होता है| हेलो दोस्तों मेरा नाम krish tripathi है और मई आपको एक लव स्टोरी सुनाने जा रहा हु आपको स्टोरी अच्छा लगे तो जरूर कमेंट बताये ये कहानी एक गरीब लड़की और एक ऐसे लडके की है जिसके पास पहले तो कुछ नहीं रहता जो एक गरीब परिवार से ही है पर रहता है एक राजा की तरह और अचानक़ ही आमिर बन जाता है | ये दोनों एक ही collage स्टडी करते है और वही इनकी मुलाकात एक दूसरे से होती है। लड़की का नाम राखी नाम राज | राज को पहली नजर में राखी से लव हो जाता है और राखी को राज से ...
Posts
Showing posts from February, 2021