History of Programming Language “C”

History of Programming Language “C”  



इस भाषा का विकास होने से पहले जितने भी program बनाये जाते थे | वे सभी assembly language में बनाये जाते थे | assembly language में बनाये गए प्रोग्राम के स्पीड काभी ज्यादा होती थी | लेकिन इसमें एक कमी थी ,assembly लैंग्वेज में डेवेलोप किया program उसी कंप्यूटर में excute होता था जिस पर उससे develop किया जाता था | इसलिए ऐसी programming लैंग्वेज की आवश्यकता हुई जो portable हो | इस जरुरत की आधार पर सन 1960 में कैंब्रिज univercity ने एक कंप्यूटर programming भाषा का विकाश किया ,जिसका नाम "basic COMBINED PROGRAMMING LANGUAGE" (BCPL ) रखा गया | सन1970 में केन थाम्पसन ने इसमें कुछ परिवर्तन किया ,और सामान्य भासा में इससे  “B” भासा कहा |  “C” का विकाश अमेरीका में सन 1972 में हुवा | AT  &T Laboratory के
कंप्यूटर वैज्ञानिक डैनिस रिची  ने इस भाषा   का विकास किया | 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Trading Live Advance Chart Source code HTML CSS & JS

How to show live Cryptocurrency Price In your website Using HTML CSS, AND JavaScript

Learn Python 2024 by gaurav tripathi