THE POWER OF WOMAN





WOMAN POWER





औरत को कमजोर , पैर की जूती समझने वाले औरत को थोड़ा नजदीक हो के समझने की कोशिश जरूर करिए, एक इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियाँ होती हैं उन् सब हड्डियाँ को इकठे एक साथ तोड़ दे तो उस समय जितनी दर्द इंसान को शरीर में होती हैं बच्चे को जन्म देने समय औरत उससे ज्यादा दर्द सहन करती हैं अगर बच्चा Normal ना हो तो ऑप्रेशन(Opration) करना पड़ जाए तो औरत का आधा पेट फाड़ के बच्चा बाहर निकाला जाता हैं हमारे शरीर पे अगर थोड़ा सा भी खरोच भी आ जाए तो सारा आसमान सर पे उठा लेते हैं ऑप्रेशन(Opration) के बाद भी औरत के शरीर से वोह दर्द नहीं जाती बहुत सहन करती हैं औरत, 















बच्चे के जन्म के बाद भी बहुत बंदिश होती हैं ये नहीं खाना ओह नहीं खाना मिर्च नहीं तेज खाना बहुत कुछ कुर्बान करती हैं औरत . छोटे बच्चे भी मर्जी के मालिक होते हैं दिन को आराम से सोना रात को किलकारियाँ, जगराता भी औरत के हिस्से ही आती, आदमी तो आराम से सो जाता ओर बहुत कुछ हैं जो सिर्फ औरत के हिस्से आती हैं 8 घंटे काम करके शाम को आ के रोब डालना मैं कमाता हूँ कभी सोचा तेरी पत्नी ने दुःख सह सह तुम्हे तेरा आने वाला भविष्य कमा के दिया जो तुम अपनी ओलाद में देखते हो अभी भी औरत को पैर की जूती समझने वालो औरत को बहुत नजदीक हो के देखिएगा आपके काफी सवालों का जवाब आपको अपने आप ही मिल जाएगा








Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Trading Live Advance Chart Source code HTML CSS & JS

How to show live Cryptocurrency Price In your website Using HTML CSS, AND JavaScript

Learn Python 2024 by gaurav tripathi